RIP Dilip Kumar: दिल्‍ली के CM केजरीवाल बोले- हम सबके दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप कुमार

By: Pinki Wed, 07 July 2021 1:15:19

RIP Dilip Kumar: दिल्‍ली के CM केजरीवाल बोले- हम सबके दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप कुमार

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का आज निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन के बाद पूरा देश गमगीन है। दिलीप कुमार के निधन के बाद फिल्‍म जगत ही नहीं राजनीति के लोगों ने भी शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्‍होंने इसे बॉलीवुड में एक युग का अंत बताया है। बता दें कि अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे सांताक्रूज मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में किया जाएगा।

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। यूसुफ साहब का शानदार अभिनय, कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वह हम सबके दिलों में जिंदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।'

सीएम योगी ने किया याद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। योगी ने ट्वीट किया, 'भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

मायावती ने दी श्रद्धांजलि

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय फिल्मजगत बॉलीवुड की प्रसिद्ध व जानी-मानी हस्ती दिलीप कुमार के आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनकी पत्नी सायरा बानो व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। अपनी अदाकारी से फिल्मजगत में अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि।उनकी फिल्में हमेशा यादगार रहेंगी।'

अखिलेश यादव ने किया याद


इसके अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी शादी रिसेप्शन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब। श्रद्धांजलि! आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे…आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका… '

ये भी पढ़े :

# फिजाओं में हमेशा गूंजते रहेंगे दिलीप कुमार के सदाबहार नगमे, ये हैं टॉप-10 गाने जिनके हम आज भी दीवाने

# दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं सायरा बानो, हमेशा रहीं साये की तरह साथ, दिलचस्प है लव स्टोरी, पढ़ें…

# वर्ष 1944 से शुरू हुई थी दिलीप कुमार की अभिनय यात्रा, जानें-कब आई कौनसी फिल्म और टॉप-5 मूवी

# शूटिंग के दौरान खाली समय में क्रिकेट खेलते थे दिलीप कुमार, देखे 'ट्रैजेडी किंग' की कुछ अनदेखी तस्वीरें

# RIP Dilip Kumar: दिलीप कुमार के निधन पर PM मोदी ने सायरा बानो को किया फोन, राहुल गांधी-राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने जताया शोक

# RIP Dilip Kumar: द‍िलीप कुमार के न‍िधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार ने जताया दुख

# Dilip Kumar Dies : दिलीप कुमार को देविका रानी ने बॉलीवुड में दिया था पहल ब्रेक, पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' के लिए मिले थे 1250 रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com